top of page
Writer's pictureProf. Arun Mishra

How to become Lawyer - Hindi

Updated: Jul 24, 2020

वकील कैसे बनें

वकील (lawyer)

बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद छात्रों के सामने लॉ भी करियर बनाने का एक बेहतर विकल्प होता है कानूनी पेशा (लॉ )युवा वर्ग के बीच बीते कुछ सालो में बहुत लोकप्रिय हुआ है. यह पेशा चुनौतियों से भरा हुआ होता है इसके बाद भी युवा वर्ग के बीच करियर की दृस्टि से एक अच्छा ऑप्शन है. कानून से जुड़े पेचिदा समाज के बीच वकीलों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है.

क्या है वकील का काम (What is the work of lawyer)

कानून के ये पेशेवर अपने क्लाइंट के लिए वकील और सलाहकार (एडवाइजर) की भूमिका अदा करते है दीवानी (civil) या फौजदारी मामलों में ये वादी (complainant) या प्रतिवादी (defendant) का संबंधित मामलों में अदालतों में पक्ष रखते हैं. लॉयर अदालत (court) में अपने क्लाइंट की ओर से मुकदमा दायर करते हैं.

कैसे बनें वकील (How to become lawyer)

लॉ की पढ़ाई करने के बाद शुरुवात में किसी वकील के साथ जूनियर असिस्टेंट के रूप में काम करना होता है। इस कार्य के अंतर्गत फाइलिंग, रिसर्च, अदालतों से तारीख लेना, और अदालत की कार्यवाही में हिस्सा लेना जैसे काम करते है बुनियादी चीजों को समझने के बाद स्वतंत्र रूप से वकील के रूप में काम शुरू किया जा सकता है.

वकील बनने के लिए योग्यता (Qualification to become a lawyer)

  • छात्र अपनी सुविधा के अनुरूप लॉ के तीन वर्षीय या पांच वर्षीय बैचलर डिग्री पाठय़क्रम को एक अध्ययन के रूप में चुन सकते है

  • तीन वर्षीय पाठय़क्रम के लिए आपको ग्रेजुएशन होना चाहिए.

  • पांच वर्षीय पाठय़क्रम में प्रवेश के लिए आपको बारहवीं पास होना चाहिए इसके लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट नाम की परीक्षा होती है

  • इस परीक्षा में बारहवीं 50 फीसदी अंकों के साथ पास होनी चाहिए.

लॉ में बैचलर डिग्री पाने के बाद क्या है ऑप्शनल विकल्प (What is option)

लॉ में बैचलर डिग्री पाने के बाद एलएलएम और पीएचडी भी किया जा सकता है.

वकील बनने के लिए क्या जरूरी गुण होने चाहिए (Qualities to become  a lawyer)

  • बेहतर संवाद कौशल होना चाहिए

  • अच्छी याददाश्त होनी चाहिए

  • तुरंत प्रतिक्रिया देने का सामर्थ्य होना चाहिए

  • तार्किकता और चीजों का विश्लेषण करने का गुण होना चाहिए

  • आप में धैर्य का होना भी जरूरी है

  • दायरों के पार जाकर सोचने का हुनर होना चाहिए

  • कानूनी पहलुओं की अच्छा ज्ञान होना चाहिए

  • समर्पण के साथ मेहनती होना चाहिए

वकील बनने के लिए महत्वपूर्ण कोर्स (Important course to become a lawyer)

  • एलएलबी- अवधि तीन साल

  • बीए एलएलबी (ऑनर्स)- अवधि पांच साल

  • बीएससी एलएलबी (ऑनर्स)- अवधि पांच वर्ष

  • बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स)- अवधि पांच वर्ष

  • एलएलएम- दो वर्ष

वकालत से संबंधित संस्थान (Institute related to law)

  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी(बेंगलुरु)

  • गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

  • सिंबायोसिस सोसायटीज लॉ कॉलेज, पुणे

  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर

  • नल्सर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद

  • नेशनल लॉ इंस्टीटय़ूट यूनिवर्सिटी, भोपाल

  • फैकल्टी ऑफ लॉ, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली

  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज, कोलकाता

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

  • गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली

  • इनके अलावां कई अन्य अच्छे कॉलेज व यूनिवर्सिटी भी हैं

FAQ

प्रश्न 1. वकील क्या होते है ?

उत्तर 1. वकील अदालत (court) में अपने क्लाइंट की ओर से मुकदमा दायर करते हैं. उन्हें वकील कहते है.

प्रश्न 2. लॉ के तीन वर्षीय बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

उत्तर 2. लॉ के तीन वर्षीय बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम के लिए ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है.

प्रश्न 3. लॉ के पांच वर्षीय बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

उत्तर 3. लॉ के पांच वर्षीय बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम के लिए बारहवीं पास होना अनिवार्य है.

प्रश्न 4. लॉ में बैचलर डिग्री पाने के बाद क्या ऑप्शनल विकल्प हो सकते है ?

उत्तर 4. लॉ में बैचलर डिग्री पाने के बाद एलएलएम और पीएचडी की जा सकती है.

प्रश्न 5. एक अच्छा वकील बनने के लिए क्या गुण होने चाहिए ?

उत्तर 5. एक अच्छा वकील बनने के लिए कानूनी ज्ञान, संवाद कुशल, धैर्यवान और वाकपटु होना चाहिए.

प्रश्न 6. वकील (लॉयर) बनने के लिए क्या है महत्वपूर्ण कोर्स ?

उत्तर 6. वकील बनने के लिए एलएलबी और एलएलएम महत्वपूर्ण कोर्स होते है.


HELP : 

We can HELP you. 

Visit contact page and call us or fill Inquiry form. कांटेक्ट पेज पर जाइए, इन्क्वायरी फॉर्म भरिए या हमें फोन कीजिए.


11 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


Commenting has been turned off.
bottom of page